मंहगा होने वाला है सोना

बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त के साथ हो रहा कारोबार। डॉलर के मुकाबले यूरो में तेजी से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने की कीमतों में 1.7 डॉलर की बढ़त के साथ 1197.7 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. बीते सत्र में सोने के भाव बढ़कर ढ़ाई हफ्ते के ऊपरी स्तर पर आ गया था।यूरोजोन की अर्थव्यवस्था में मज़बूती की संभावना से सोने-चांदी की चमक बढ़ गई है।

बीते सत्र में विदेशी बाज़ार में हाजिर सोना 2.5 हफ्ते के ऊपर पहुंचा। बुधवार को विदेशी बाजार में हाजिर चांदी की कीमतों में 5 फीसदी की तेजी के साथ 16.96 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर देखने को मिली। फिलहाल कॉमेक्स पर चांदी अप्रैल वायदा 3 सेंट हल्की तेजी से 17.01 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

MCX पर आज सोने की कीमतों में 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ अप्रैल वायदा में सोने की कीमत 26592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो रहा कारोबार, वही घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ मई वयदा में चांदी की कीमत 38350 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुच गया है। 

सोने में लगातार 6 दिनों से तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को नहीं बढ़ाने के फैसले से डॉलर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जिससे सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। फिलहाल भाव ज्य़ादा होने से ज्वेलरी की मांग में कमी देखने को मिल रही है। शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए अगले महीने से भारत में सोने की हाजरि मांग बढ़ने के आसार लग रहे है।बाजार की नज़र शुक्रवार को फेड चैयरपर्सन जैनेट येलेन के भाषण पर होगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!