ग्वालियर। श्रीराम काॅलौनी स्थित एमपी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बंद करा दिया। इसके साथ ही अस्पताल का लायसेंस भी निलंबित कर दिया। इसमें भर्ती मरीजों को जेएएच में शिफ्ट कराया गया। कुछ दिन पूर्व अवैध गर्भपात की सूचना पर सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान ने छापा मारा था। इस दौरान एक महिला का गर्भपात होना पाया गया था।
यह था मामला
सीएमएचओ को शिकायत मिली थी कि झांसीरोड़ पर श्रीराम कॉलोनी के सामने संचालित एमपी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अवैध तरीके से गर्भपात कराए जा रहे हैं। शिकायत में संदेह जताया गया था कि यहां कन्या भ्रूण-हत्या की गतिविधियां भी संचालित हो रही हैं। दस्तावेजों की जांच में मालूम हुआ कि हॉस्पिटल के पास एमपीटी एक्ट के तहत गर्भपात करने का लाइसेंस भी नहीं है। जांच दल में डॉ.बिंदु सिंघल, डॉ.प्रभात कौशल, डॉ.शिरीष सिंघल, अखिलेशजैन उपस्थित थे।
ICU में नहीं मिले चिकित्सक
अस्पताल में आईसीयू का संचालन किया जा रहा था। जहां करीब तीन मरीज भर्ती थे। जिनमें एक 13 वर्षीय बच्ची शामिल थी, लेकिन यहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ ने स्टाफ सहित तैनात चिकित्सकों की जानकारी तलब की है।