भोपाल। छोला थाना क्षेत्र में भानपुर के पास पातरा नाला स्थित रेलवे पुल पर एक युवक और एक युवती की लाश मिली है। इन दोनों के रेल से कटकर मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मृत युवक मोनू पुत्र मुन्नालाल रघुवंशी है जो गंजबासौदा स्थित बरेठ रोड का रहने वाला है। 18 साल के इस युवक की वहां ऑटो पार्ट्स की दुकान है। वह मंगलवार को भोपाल में दुकान का सामान लेने आया था लेकिन रात को उसकी लाश पातरा पुल के पास देखी गई।
मोनू की लाश के पास ही 17 साल की युवती भी रेल से कटने से मृत हालत में पड़ी मिली है। हालांकि युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस इस आशंका से इनकार नहीं कर रही है कि युवक-युवती प्रेमी-प्रेमिका हों। पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।