भोपाल। केंद्र सरकार ने नेहरू युवा केंद्र के वाइस प्रेसीडेंट के रूप में मध्यप्रदेश के विष्णु दत्त शर्मा की नियुक्ति की है। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होगा।
शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रह चुके हैं और उन्हें दिल्ली व झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिम्मेदारी सौंपी थी। नियुक्ति के बाद उन्होंने कहाकि सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।