खबर का असर: नयागांव थाना प्रभारी सस्पेंड

ग्वालियर। लोगों को बगावत के लिए उकसाने वाली पुलिसिंग करने वाले नयागांव थाना प्रभारी विजय बहादुर बुन्देला को अंतत: सस्पेंड कर ही दिया गया। हालांकि यह नाकाफी है क्योंकि थाना प्रभारी पर चम्बल में डाकुओं को संरक्षण देने का आरोप है और पद का दुरुपयोग करते हुए एक युवक की मौत के लिए जिम्मेदार कहा जा रहा है।

याद दिला दें कि पिछले दिनों युवक श्रीनिवास शर्मा उर्फ झम्मन का डाकुओं ने अपहरण कर लिया था। डाकू लगातार उसे पीटते रहे और फिरौती के लिए परिवार वालों को फोन लगाते रहे। गांव वालों ने आरोपी थाना प्रभारी को रिकार्डिंग तक सुनाई लेकिन थाना प्रभारी ने एक अदद एफआईआर तक दर्ज नहीं की। बाद में डाकुओं ने युवक को जिंदा जला दिया।

इस मामले में डाकुओं को संरक्षण देने के आरोपी नयागांव थाना प्रभारी विजय बहादुर बुन्देला को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भिंड विनीत खन्ना ने की, परंतु सिर्फ इतना ही काफी नहीं माना जा सकता। यह एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी द्वारा पद के दुरुपयोग और डाकुओं को संरक्षण देने का आपराधिक मामला है। इस हत्या में इस थाना प्रभारी को सह मुल्जिम माना जाना चाहिए।

पढ़िए वो खबर जो भोपाल समाचार में प्रकाशित हुई थी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });