दीमापुर रिटर्नंस: छेड़छाड़ के आरोपी को पीट पीटकर मार डाला

आगरा। नगालैंड के दीमापुर में दुष्कर्म के आरोपी की सार्वजनिक हत्या के बाद यहां शाहगंज में भी ऐसी ही बर्बर घटना को अंजाम दिया गया। किशोरी से अश्लील हरकत करने के आरोपी युवक को किशोरी के परिजनों ने बस्ती वालों के सामने पीट-पीटकर मार डाला।

घटना के बाद आरोपी घर पर ताला डालकर फरार हो गए। युवक के परिजनों ने शव सड़क पर रख जमकर हंगामा किया। जाम लगाते लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज से अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने लाश को थाने पर लाकर रख दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के तहरीर लेने के बाद उसे अंतिम संस्कार को ले जाया गया।

शाहगंज के तमोलीपाड़ा में जूता कारीगर जीतू (22) अपनी मां और दो भाइयों के साथ किराए पर रहता था। पड़ोस में रहने वाले जूता कारखाना मालिक मुकेश और संजय की गिनती बस्ती के दबंग परिवारों में होती है। बुधवार की शाम लगभग छह बजे मुकेश की भतीजी सड़क पर निकली। इसी दौरान नशे में धुत जीतू अपने दरवाजे पर खड़ा होकर उसके सामने लघुशंका करने लगा। इसका पता चलने पर किशोरी के परिजनों ने आकर पिटाई शुरू कर दी और जीतू को तब तक मारा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!