भोपाल। यूजीसी के छठवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया राशि की मांग को लेकर कॉलेजों के प्रोफेसर 11 अप्रैल से बेमुद्दत हड़ताल करेंगे। बुधवार को प्रोफेसरों ने राज्य सरकार को इसकी सूचना दे दी है। प्रोफेसरों के इस फैसले से विश्वविद्यालयों की अप्रैल-मई में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं संकट में गई हैं। इसका असर स्नातक के दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर के ही साढ़े सात लाख छात्रों के कॅरियर पर पड़ेगा।
प्रोफेसरों ने अपनी मांग को लेकर 9 मार्च को भोपाल में आक्रोश रैली निकाली थी। बुधवार को शासकीय महाविद्यालयीन यूजीसी एरियर्स संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव सहित उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आगामी 11 अप्रैल से बेमुद्दत हड़ताल करने की चेतावनी दी। संगठन के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी के अनुसार एरियर्स की बकाया राशि को लेकर शासन ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है। प्रोफेसरों ने शासन को निर्णय लेने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया है। इसके बाद प्रोफेसर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।