ये मासूम ब्लडकेंसर से लड़ रही है, कृपया इसकी मदद करें

भोपाल। जनपद शिक्षा केन्द्र देवरी जिला सागर के BAC Arun Kumar Dubey ने आज फेसबुक पर एक अपील जारी की है। गुना के एक अध्यापक की 3 साल की बेटी ब्लड केंसर से लड़ रही है, इलाज में 10 लाख रुपए का खर्चा बताया गया है। श्री दुबे ने अपील की है कि सारा समाज मिलकर उनकी मदद करे।

पढ़िए यह अपील जो Arun Kumar Dubey ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट की है :-

मित्रो, ये आराध्या है। जो की ब्लड कैन्सर से पीडित होकर जिन्द्गी की जंग लड़ रही है। इस 3 वर्ष की मासूम का इलाज "चिरायू मेडिकल कालेज & Hospital भोपाल" मे चल रहा है। इसके पिता श्री शरद आचार्य गुना जिले मे एक अध्यापक हैं। इस बच्ची के इलाज मे लगभग 10 लाख रू. का खर्च आ रहा है और आप जानते हैं की एक अल्पवेतनभोगी अध्यापक के लिये 10 लाख रू. की राशि कितनी बडी होती है।

संघर्ष की इस घडी मे मानव-धर्म का पालन करते हुए हमे इस बच्ची को मदद करना चाहिये। हम जितना भी आर्थिक सहयोग इस बच्ची के लिये जुटा सकते हैं जुटाने का सफल प्रयास करें। हम अपना योगदान सीधे उनके भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते मे जमा कर सकते हैं।
ध्यान दीजिये। आपका अल्प सहयोग भी इस बच्ची के पिता को सम्बल प्रदान करेगा।

Please Help....
सम्पर्क Hospital-0755 6679101
आई.पी.डी.नं.- 70268
श्री शरद आचार्य( अध्यापक)
यूनिक आई.डी. A K 3642
शास. माध्य. विद्यालय भोंरागिर्द(गुना)
सम्पर्क नम्बर- 9179655144
9165499144
Account--
SBI guna- 53008423628

Please केवल like & Comments तक ही सीमित ना रहें....

विशेष नोट:— हालांकि श्री दुबे ने यह नहीं बताया कि उन्होंने अपनी ओर से आराध्या के लिए क्या योगदान दिया है परंतु हम समझते हैं कि उन्होंने यथायोग्य किया ही होगा, या फिर करने वाले हैं।
हम अपील करते हैं कि सभी पाठकगण पीड़ित पिता श्री आचार्य से बातचीत करें एवं जो संभव हो सके, वह उपलब्ध कराएं।
शासकीय स्तर पर क्या मदद मिल सकती है कृपया इसमें भी मदद करें।
यदि आप दे सकें तो उन्हें बिना ब्याज का लोन उपलब्ध करा दें, श्री आचार्य एक स्वाभिमानी अध्यापक हैं, शासकीय सेवक हैं। उन पर भरोसा किया जा सकता है। 
यदि कोई व्यक्ति ऐसे किसी एनजीओ या संस्थाओं को जानते हैं जो ऐसे मामलों में मदद पहुंचातीं हैं तो कृपया उन्हें सूचित करें। आपका हर प्रयास आराध्या के लिए सहायक होगा। सामुहिक प्रयास आराध्या का जीवन बचा सकेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });