स्वाइन फ्लू से BSP नेता की मौत

सेंट्रल डेस्क। उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू की वजह से जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात सीतापुर के बहुजन समाज पार्टी नेता अयूब खां की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. सूबे में इस बीमारी से अभी तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ के अस्पताल में अयूब खां का इलाज चल रहा था. वह पिछले 5 दिनों से बीमार थे. मंगलवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बीते विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने अयूब खां को सीतापुर से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था.

गौरतलब है कि लखनऊ सहित पूरे सूबे में स्वाइन फ्लू से ग्रसित रोगियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक यूपी में 1381 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, मंगलवार को राजधानी में स्वाइन फ्लू के 13 नए मामले सामने आए. एक मरीज की रायबरेली से पुष्टि हुई है. सूबे में इस बीमारी से अभी तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू के मरीजों ने पीजीआई और केजीएमयू के वेंटीलेटर यूनिट में कई मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. आंकड़ों को देखें, तो कुल 3183 मरीजों का टेस्ट किया जा चुका है. इन मरीजों में लखनऊ में अभी तक 1012 मरीज मिले हैं. इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!