भोपाल। मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई थी ओर इसी बीच उनके बेटे की मौत का समाचार भी आ गया। हाईकोर्ट में आज जेठमलानी नहीं आए, बहस उनके वकील आदर्श मुनि त्रिवेदी ने की, अब गुरूवार को फिर बहस होगी। इधर बेटे की मौत से सदमे में आए राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम ने कहा है कि उन्हें राजकीय विमान से गृहनगर भेजा जाएगा। कांग्रेस ने मौत पर सीबीआई जांच की मांग की है।
हाईकोर्ट
राज्यपाल के ऊपर व्यापमं फर्जीवाड़े में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में शामिल होने के आरोप लगे हैं। एसटीएफ ने 24 फरवरी को राज्यपाल पर केस दर्ज किया था। इस एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसकी सुनवाई बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट में हुई। राज्यपाल के लड़के की मौत हो जाने के कारण राम जेठमलानी हाईकोर्ट नहीं आए हैं।
अस्पताल
अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर राज्यपाल रामनरेश यादव सदमे में आ गए। उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
CM शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्यपाल को राजकीय विमान से उनके गृहनगर भेजा जाएगा ताकि वो अपने बेटे के अंतिम संस्कार पर समय पर शामिल हो सकें। श्री यादव के साथ मेडिकल स्टाफ भी रहेगा, जो उनके स्वास्थ्य की देखभाल करेगा।
CBI जांच की मांग
राज्यपाल रामनरेश यादव के पुत्र और व्यापम घोटाले के एक मामले के आरोपी शैलेष की उत्तरप्रदेश में ही हुई मौत के कारणों के खुलासे के लिए नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने सीबीआई जांच की मांग की है। कटारे ने उत्तरप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश सरकार से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापम घोटाले के एक मामले में आरोपी होने से उनकी मौत के कारणों का सभी को पता चलना चाहिए।
मध्यप्रदेश में शोक
राज्यपाल श्री रामनरेश यादव के बेटे शेलेष की मौत का समाचार आते ही मध्यप्रदेश में भी शोक का वातावरण निर्मित हो गया। वो सभी लोग भी जो व्यापमं मामले में राज्यपाल की आलोचना कर रहे थे, शोकमग्न हैं।