पुरुलिया। मोबाइल फोन में विस्फोट से सोमवार को सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। हादसा यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर चिरुडीह गांव में उस समय हुआ जब मोबाइल की बैटरी रीचार्ज हो रही थी। उसी दौरान इसमें अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि पहली कक्षा में पढ़ने वाला एक लड़का फोन के पास गया और तभी फोन धमाके के साथ फट गया। धमाके से निकली आग की लपटों से उसके शरीर का एक हिस्सा जल गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और आग बुझायी। लड़के को यहां के सदर अस्पताल लाया गया जिसे मृत घोषित कर दिया गया. फोन चीन निर्मित उत्पाद था।