CM हाउस के सामने धरना देंगे सहकारी बैंक के कर्मचारी

भोपाल। विभिन्न विभागों में संविलियन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को शाहजहांनी पार्क में धरना दिया। कर्मचारी शुक्रवार को सद्बुद्घि यज्ञ करेंगे और शनिवार को सीएम हाउस के सामने धरना देंगे। कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी में इकठ्ठा हुए हैं। मप्र जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी महासंघ के महासचिव जगदीश दीक्षित ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री को रक्त से लिखा ज्ञापन सौंपेंगे।

प्रमुख अभियंता को घरेंगे
कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से नाराज मप्र शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ ने प्रमुख अभियंता का आकस्मिक घेराव करने की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष विजयसिंह नेगी ने आरोप लगाया कि होली से पहले कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया, जबकि उनके वेतन हेड से ठेकेदारों को निर्माण कार्यों का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों को दो दिन में वेतन नहीं दिया गया, तो घेराव किया जाएगा।

हस्ताक्षर पत्र सौंपा
नियमितीकरण की मांग कर रहे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक को हस्ताक्षर पत्र सौंपा है। मप्र वन दैवेभो कर्मचारी संघ के सचिव राधवेन्द्र सोनी ने बताया कि 19 दिसंबर 2014 को वन कर्मचारी-अधिकारी संवाद में पीसीसीएफ ने दैवेभो को नियमित करने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अब 16 को होगी मांगों पर चर्चा
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के कर्मचारियों की मांगों पर अब 16 मार्च को चर्चा होगी। विधानसभा की प्राक्कलन समिति के दुग्ध प्लांट में निरीक्षण के चलते गुरुवार को होने वाली चर्चा टल गई है। दुग्ध संघ के अधिकारियों ने कर्मचारियों को लिखित आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर 16 को चर्चा होगी और उनके निराकरण की दिशा में काम होगा। इसके बाद कर्मचारियों ने लंच टाइम में प्रदर्शन किया। कर्मचारी ठेका श्रमिकों को नियमित करने, छठे वेतनमान का 63 माह का एरियर्स देने की मांग कर रहे हैं।

सम्मान समारोह 18 अप्रैल को
मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ 18 एवं 19 अप्रैल को अंबेडकर मैदान तुलसीनगर में सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। संघ के महामंत्री सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि संघ के संरक्षक एवं पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग, प्रदेश और जिले के पूर्व और नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!