भोपाल। श्योपुर में इन दिनों कलेक्टर धनंजय सिंह एवं सीएमओ नगरपालिका जेएन पारा के बीच खुला संघर्ष शुरू हो गया है। सीएमओ पारा कलेक्टर की बातों पर कान तक देने को तैयार नहीं है। एक बार फिर वो कलेक्टर की मीटिंग में बिना सूचना अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने एक बार फिर नोटिस जारी किया।
श्योपुर की यह तनातनी अब प्रदेश के प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि कलेक्टर से नाराज होकर सीएमओ पारा लम्बे अवकाश पर चले गए थे। जब नहीं लौटे तो कलेक्टर ने तहसीलदार को नगरपालिका का चार्ज सौंपने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन इससे पहले कि तहसीलदार नगरपालिका पहुंचते, सीएमओ अपनी कुर्सी पर वापस आ गए।
इससे पूर्व भी सीएमओ टीएल की मीटिंग में अनुपस्थित थे और उन्हें नोटिस जारी किया गया था। बीते रोज एक बार फिर मुख्यालय पर उपस्थित होने के बावजूद सीएमओ टीएल की मीटिंग में नहीं पहुंचे। कलेक्टर ने फिर से नोटिस जारी किया गया।