बालाघाट। सीएमओ की रिश्वतखोरी से तंग आकर एक पार्षद ने सीएमओ चेम्बर में ही सीएमओ की धुनाई लगा डाली। आरोपी पार्षद ने सीएमओ के भ्रष्टाचार की शिकायतें उच्च अधिकारियों से भी कीं थीं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे सीएमओ ने पार्षद को परेशान करना शुरू कर दिया, उसके वार्ड में हुए निर्माण कार्यों के पेमेंट रोक दिए। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर वार्ड 16 के पार्षद मनीष वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CMO डीएस परिहार का बयान
मैं दफ्तर में काम कर रहे थे। इसी दौरान वार्ड पार्षद मनीष वर्मा आए और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध जताने उन्होंने हाथापाई कर दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
लोगों ने बताया
पार्षद मनीष वर्मा ने पूर्व में नगर पालिका सीएमओ डीएस परिहार पर भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद से पार्षद और सीएमओ के बीच तनातनी चल रही थी। कुछ समय से पार्षद द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर सीएमओ से अनबन की बात सामने आ रही थी।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया
नगर पालिका सीएमओ ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पार्षद पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न् करने के मामले में अपराध दर्ज किया है।