भिंड। हाईस्कूल के गणित के पेपर में गुरुवार को जनसहयोगी उमावि बंझाई परीक्षा केंद्र पर करीब एक हजार दबंगों ने कब्जा कर लिया एवं खुलेआम परीक्षार्थियों को नकल कराई। इसकी सूचना जब कलेक्टर/एसपी को लगी तो दोनों करीब 100 हथियारबंद पुलिसफोर्स को लेकर परीक्षाकेन्द्र को मुक्त कराने पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद केन्द्र को मुक्त कराया जा सका। कलेक्टर के लौटते ही दबंगों ने फिर कब्जा कर लिया।
कलेक्टर ने परीक्षार्थियों को नकल करा रहे दो शिक्षकों अौर एक सिपाही को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल को परीक्षा निरस्त करने को लेकर पत्र भी कलेक्टर ने गुरुवार को लिखा है।
इधर खबर आ रही है कि जिले के एक दर्जन केन्द्रों पर दबंगों का कब्जा रहा और खुली नकल कराई गई। कलेक्टर ने बंझाई परीक्षा केंद्र को निरस्त कर सेंटर भिंड के चौधरी दिलीप सिंह महाविद्यालय में शिफ्ट कर दिया है। कलेक्टर ने सामूहिक नकल के परीक्षा केन्द्र की रिपोर्ट लोकशिक्षण संचालनालय को भेजी है।
प्रदेश में नकल के लिए बदनाम भिंड में माफिया जिला प्रशासन के ऊपर हावी है। जिला प्रशासन एक तरफ नकल रोकने को लेकर दावे कर रहा है, लेकिन जिले के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को दबंगों ने कब्जा कर सामूहिक नकल कराई। कलेक्टर मधुकर आग्नेय अौर एसपी विनीत खन्ना गुरुवार को शिवा ऊमरी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे, तो वहां भी दबंग सामूहिक नकल करा रहे थे। पुलिस ने शिवा ऊमरी से दबंगों को खदेड़ा। कलेक्टर के जाने के बाद दोबारा से परीक्षा केन्द्र पर दबंगों ने कब्जा कर लिया।
इन केन्द्रों पर चली नकल
- एमपी एजूकेशन उमावि जलपुरा,
- शासकीय उमावि फूप,शासकीय हाईस्कूल एंडोरी,
- शासकीय हाईस्कूल चौम्हो,
- चंद्रशेखर उमावि फूप,
- ऋषिश्वर उमावि
- स्वरूप विद्यानिकेतन उमावि भिंड,
- शिवा उमावि ऊमरी,
- रविन्द्र नाथ टैगोर उमावि फूप,
- अशासकीय रामहर्षण उमावि अकोड़ा,
- आदर्श स्कूल भिंड,
- न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल
में दबंगों ने कब्जा कर सामूहिक नकल कराई।
DPC को बना लिया था बंधक
डीपीसी डीएन मिश्रा बंझाई परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए पहुंचे, तो उनको दबंगों ने घेर लिया। इस दौरान कलेक्टर मधुकर आग्नेय को फोन करके कहा कि अगर पुलिस फोर्स नहीं भेजा तो उनकी जान को खतरा है। उसके बाद कलेक्टर एसपी एक सैकड़ा पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान डीपीसी ने 42 नकल के प्रकरण दर्ज किए। केन्द्राध्यक्ष ने परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी करने से मना कर दिया। केंद्राध्यक्ष ने ऊमरी थाना अौर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों को करा रहे थे नकल
कलेक्टरमधुकर आग्नेय बंझाई परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे तो वहा पर्यवेक्षक सत्य राम कुशवाह अौर सहायक शिक्षक रामनाथ दोहरे परीक्षार्थियों को नकल करा रहे थे। दोनों शिक्षकों की जेब से कलेक्टर को नकल भी मिली। उधर परीक्षा केंद्र पर 13वीं बटालियन के आरक्षक शोभाराम जाटव अपनी बहन को परीक्षा केंद्र के भीतर नकल कराते हुए एसपी विनीत खन्ना ने पकड़ लिया। एसपी ने कमाडेंट से बात करके आरक्षक को मौके पर ही सस्पेंड करा दिया।