इंदौर। शासन ने निलंबित सीएमएचओ डॉ. अशोक डागरिया को बहाल कर दिया है। उन्हें क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल बनाया गया है। इस पद पर रहते हुए ही डॉ. डागरिया पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे थे। वर्तमान प्राचार्य डॉ. मूलचंद हरगुनानी को संयुक्त संचालक कार्यालय में उप संचालक बनाया गया है।
जनवरी के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने इंदौर जिले के अस्पतालों का दौरा किया था। कई अस्पतालों में निःशुल्क दवा वितरण योजना, टीकाकरण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में खामियां सामने आई थीं। इसके बाद तत्कालीन प्रभारी सीएमएचओ डॉ. डागरिया को निलंबित कर दिया गया था। इसके पहले ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल रहते हुए भी डॉ. डागरिया पर आरोप लगे थे कि सेंटर में ट्रेनिंग के नाम पर कई आर्थिक अनियमितताएं की गई हैं। जिन डॉक्टरों को ट्रेनिंग की पात्रता नहीं थी, उन्हें भी प्रशिक्षण दिया गया। कम्प्यूटर खरीदी में भी गड़बड़ी की गई। इन आरोपों को दरकिनार करते हुए शासन ने सोमवार को आदेश जारी कर डॉ. डागरिया का निलंबन रद्द कर दिया।