रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सदस्यों के लिए ‘आॅनलाइन हेल्प डेस्क’ सेवा शुरू की है. इसके माध्यम से अपने निष्क्रिय खातों का पता लगाकर निकासी संबंधी कार्रवाई की जा सकेगी. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 मुकेश कुमार ने बताया कि- फरवरी माह के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा स्थापनाओं के स्वामित्व संबंधी सावधिक रिटर्न को भी आॅनलाइन भरना अनिवार्य किया गया है.
इस रिटर्न में मालिक, ठेकेदारों, निदेशक, पार्टनर एवं मैनेजर आदि का विवरण होता है. इसलिए इससे संगठन के नियोक्ताओं का डाटाबेस बनाने और इसे दुरुस्त करने में मदद मिलेगी. इसी तरह निकायों के लिए थर्ड पार्टी आडिटर्स से आडिट एवं अपनी वित्तीय अवस्था की जांच कराना अनिवार्य किया गया है. इसी तरह संगठन ने फरवरी माह के दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए 10.71 लाख दावे निपटाए गए हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 1.19 करोड़ दावे का निपटान किया है. यहां उल्लेखनीय है कि आॅनलाइन भुगतान एवं कार्पोरेट चैक पेयवल एट पार सिस्टम लागू करने किए गए प्रयासों के लिए बैकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस लीडर शिप एवार्ड दिया गया है.