बड़ी खबर: व्यापमं घोटाले की असली Excel sheet हाईकोर्ट में पेश

उपदेश अवस्थी/भोपाल। व्यापमं घोटाले के whistleblower नितिन मोहेन्द्रा ने जब्त किए गए कंप्यूटरों से निकाली गई असली Excel sheet दिल्ली हाईकोर्ट में पेश कर दी। इसके साथ उन्होंने कुछ संवेदनशील दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। याद दिला दें कि जांच में उपयोग की जा रही Excel sheet में छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। दावा किया गया है कि असली Excel sheet में शिवराज सिंह चौहान का नाम दर्ज है।

नितिन वही IT expert है जिन्होंने जांच के दौरान एसटीएफ को मदद की थी और व्यापमं से जब्त किए गए कम्प्यूटरों की हार्डडिस्क को retrieve कर सारे दस्तावेज निकाले थे। उन्होंने हाईकोर्ट में जो सीलबंद लिफाफा पेश किया उसमें खुद को Mr. X बताया है। उन्होंने दावा किया है कि हैदराबाद स्थित Truth Labs जो एक गैरलाभकारी संस्था है, ने इस एक्सेल सीट को प्रमाणित किया है।

कुल मिलाकर शिवराज का संकट बढ़ गया है। वो Excel sheet जिसने मध्यप्रदेश के कई VVIP की नींद उड़ा रखीं थीं, अंतत: हाईकोर्ट में जमा हो ही गईं। अब मामला राजनैतिक बयानबाजी से बाहर निकलकर कानूनी प्रक्रिया में आ गया है। देखते हैं इस मामले का सामना करने के लिए क्या नई रणनीति बनाई जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!