भोपाल। यदि आप गूगल पर Fair Look Cream सर्च करेंगे तो सबसे पहले Fair Look Cream @ Rs.1950 दिखाई देगा, क्लिक करने पर बेवसाइट खुलेगी fairlookcream.in और फोटो भी यही होगा, लेकिन सावधान! यह क्रीम आपको गोरा बनाने के बजाए आपकी त्वचा पर दाग धब्बे छोड़ सकती है क्योंकि fairlookcream.in का संचालक फर्जी है।
उपभोक्ता फोरम में जब Fair Look Cream के खिलाफ एक मामला आया तो हमने इसे सर्च किया। आॅनलाइन जांच के दौरान प्रथमदृष्टया ही यह बेवसाइट फर्जी पाई गई। स्पष्ट हो गया कि यह केवल एक बेवसाइट है जो 25000 रुपए में कोई भी बनवा सकता है। इस बेवसाइट को संचालित करने वाली कोई कंपनी या फर्म नहीं है। उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसके संचालक का कोई नाम पता नहीं है।
याद दिला दें कि किसी भी प्रॉडक्ट को बनाने या बेचने के लिए निर्माता एवं विक्रेता का शासकीय संस्थाओं में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है ताकि फ्रॉड होने पर उसे पकड़ा जा सके, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके, परंतु fairlookcream.in पर तो About us पेज ही नहीं है जिसमें यह बताया जाता है कि बेवसाइट का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है और यदि प्रॉडक्ट बेचा जा रहा है तो विक्रेता फर्म है या कंपनी।
मजेदार बात तो यह है कि Contact Us पेज भी नहीं है, जिस पर कंपनी का नाम, पता, संपर्क करने के माध्यम जैसे फोन, ईमेल एवं टोलफ्री नंबर इत्यादि होते हैं।
कुल मिलाकर fairlookcream.in का संचालक बिना शासकीय अहर्ताएं पूरी किए Fair Look Cream का विक्रय कर रहा है। आप कतई यह विश्वास नहीं कर सकते कि इसके द्वारा सप्लाई की गई Fair Look Cream असली ही होगी और वो आपको गोरा बनाएगी। हो सकता है वो आपकी त्वचा का और ज्यादा खराब कर दे।
आॅनलाइन शॉपिंग में ऐसे नकली विक्रेताओं से सावधान रहने की जरूरत है।