भोपाल। वन विभाग के CCf, CF और DFO के तबादला प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा की अध्यक्षता में गुरूवार को मंत्रालय में तबादलों को लेकर हुई सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में यह मंजूरी दी गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव एमएम उपाध्याय, वन विभाग के प्रमुख सचिव एपी श्रीवास्तव और पीसीसीएफ अनिल ओबराय भी मौजूद थे।
वन मुख्यालय ने 6 माह पहले आईएफएस अफसरों के तबादलों का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक न हो पाने के कारण उक्त प्रस्ताव अटका हुआ था। मुख्य वन संरक्षकों में पुष्कर सिंह सीसीएफ बालाघाट को वन मुख्यालय, धीरेन्द्र भार्गव सीसीएफ वन मुख्यालय को बालाघाट, एसके मंडल सीसीएफ छतरपुर से वन मुख्यालय, एचयू खान सीसीएफ वन मुख्यालय से छतरपुर, अतुल श्रीवास्तव ओएसडी वन विभाग को वन विहार भोपाल में पदस्थ किए जाने पर सहमति बनी है।