GoAir: 999 में हवाई यात्रा

नई दिल्ली। देश में एयरलाइंस कंपनियों ने लोगों के लिए ऑफरों का पीटारा खोल दिया है। इस बार एयरलाइंस कंपनी ‘गो एयर‘ हवाई कंपनी ने एक विशेष ऑफर के तहत सिर्फ 999 रुपये में एक तरफ की हवाई यात्रा के लिए टिकट देने का ऐलान किया है। गो एयर के देश में 22 शहरों के बीच मौजूद नेटवर्क में हवाई यात्रा के लिए इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत 23 जून से 31 अक्टूबर 2015 के बीच यात्रा के लिए 21 से 23 मार्च के बीच टिकट बुक कराने होंगे. गो एयर के वाइस प्रेसिडेंट मनोज धर्मानी ने कहा, हम लगातार अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं और ऑफर देने की कोशिश करते रहते हैं। हम अपनी सेवाओं के लिए विशेष किफायती ऑफर पेश करते हुए बेहद खुश हैं, ताकि लोग छुट्टियों के दौरान हमारे नेटवर्क के बीच हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकें।

उद्योग जगत के विश्लेषकों के मुताबिक, दूसरी एयरलाइंस भी छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए इस तरह के ऑफर दे सकती हैं।

For More Click http://www.goair.in/

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!