अहमदाबाद/गुजरात। गुजरात के एक फेसबुक फ्रेंड ने मप्र की एमबीए स्टूडेंट को साफ्टवेयर देने के बहाने घर बुलाया और रेप कर डाला। बाद में धमकी भी दी कि यदि किसी को बताया कि एमएमएस वायरल कर दूंगा। मप्र पुलिस ने मामला गुजरात पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है, गुजरात पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। आरोपी हितेंद्र मंदारकर अहमदाबाद के ओधन का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है और एमबीए की छात्रा है। शिकायत में उसने बताया कि वह सोशल साइट के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी और फिर धीरे-धीरे उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। घटना से पहले आरोपी ने उसे अपने घर आने का न्योता दिया था। जिसके बाद वह उससे मिलने पहुंच गई और उसकी आबरू लुट गई।
कहा था सॉफ्टवेयर दूंगा और कर दिया रेप
टीओआई के अनुसार, पीड़िता को आरोपी ने एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर देने के बहाने अहमदाबाद स्थित घर बुलाया था और जब वह पहुंची तो आरोपी ने उसे बंधक बना लिया। उसने कई बार उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसे किसी से घटना का जिक्र न करने की भी धमकी दी। उसने कहा कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो उसका परिणाम बुरा होगा।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे मोबाइल और सोशल साइट पर भी अश्लील मैसेज भेजता था। उसने मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में अहमदाबाद ट्रांसफर कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 344 और 506 के अलावा आईटी एक्ट 66 ए के तहत भी मामला दर्ज हुआ है।