---------

पढ़िए IAS रवि ने महिला मित्र को क्या मैसेज किए

बेंगलूरू। आईएएस अधिकारी डीके रवि के केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि रवि के आत्महत्या के पीछे वजह निजी जीवन में उथल-पुथल हो सकती है। पुलिस को रवि के वॉट्सएप मैसेजिस मिले हैं, जिससे पता चलता है कि रवि अपनी महिला सहकर्मी से प्रेम करता था। एक मैसेज में रवि ने महिला को लिखा था, "मेरी मौत की खबर मिलने के बाद एक बाद मुझे देखने जरूर आ जाना, शायद हम अगले जन्म में फिर मिलें।"

सूत्रों ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक रवि की महिला सहकर्मी और उसके पति ने उसे समझाने की कोशिश भी की थी और कहा था कि एक तरफा प्यार को पाने की कोशिश छोड़ कर उसे अपने जीवन में आगे बढ़ जाना चाहिए और करियर पर ध्यान देना चाहिए। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि रवि ने इस महिला सहकर्मी के समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रखा था।

अपने अंतिम वॉट्सएप मैसेज में रवि ने लिखा, "मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता इसलिए बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं।" 15 मार्च को शाम 4.25 बजे आत्महत्या करने से एक दिन पहले भेजे गए एक अन्य मैसेज में रवि ने लिखा था, "यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लेने का दिन है। मुझे हमेशा उम्मीद थी कि तुम मेरी जिंदगी में आ जाओगी, लेकिन ऎसा नहीं हो रहा। मैं तुम्हारे जवाब का रात 9 बजे तक इंतजार करूंगा।"

इसके बाद रवि ने शाम 5.20 बजे एक और मैसेज भेज जिसमें लिखा, "तुम मुझे फोन करने या संपर्क करने की कोशिश मत करना। मेरे प्यार के बारे में भी किसी को मत बताना। अगर पुनर्जन्म जैसा कुछ होता है, तो हम जरूर मिलेंगे।" इसके बाद महिला सहकर्मी ने रवि को उसी दिन शाम 7 बजे जवाब भेजा, "यह क्या पागलपन है। अगर तुम मुझसे बात नहीं करना चाहते तो मुझे बता दो, मैं तुम्हे फोन नहीं करूंगी।"

अगले दिन रवि की मौत हो गई। रवि ने अपनी जान लेने के निर्णय पर स्पष्टीकरण एक लंबे मैसेज के जरिए भेजा था। मैसेज में लिखा था, "बेबी, तुम्हे यह मेरा आखिरी मैसेज है। मैं तुम्हें यह समझाने के लिए मैसेज कर रहा हूं कि मैं क्या हूं। मैं झूठा नहीं हूं। मैं स्वार्थी भी नहीं हूं और ना ही धोखेबाज हूं। मैं हमेशा ईमानदार रहा, मैंने हमेशा अच्छा जीवन जिया। मैं ग्रामीण पृष्ठभूमि से हूं और गरीब परिवार से संबंध रखता हूं। अब मैं अपने जीवन में हार गया हूं। नहीं जानता कि क्या करूं। मेरे पर अब उम्मीद नहीं है। कोई मुझे पसंद नहीं करता। मेरे पास कोई नहीं है। तुम मेरी प्रेरणा रही हो। अगर मुझे सुंदरता की चाहत होती तो मैं किसी ज्यादा खूबसूरत महिला को पा लेता। मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। यह संभव ही नहीं है। मैं यह दुनिया छोड़ कर जा रहा हूं। तुम प्लीज अच्छी जिंदगी जीना। मैं चाहता हूं कि मेरी मौत के बाद तुम अच्छा जीवन जियो। इसी कारण से मैंने अपने मोबाइल से तुम्हारी सारी तस्वीरें और मैसेज डिलीट कर दिए हैं। जब तुम्हें मेरी मौत की खबर मिलेगी, अगर संभव हो तो एक बार जरूर आना, मेरे शरीर को गले लगाना और मुझे चूमना और शिवजी से दुआ करना कि मेरी आत्मा को शांति मिले।"

इस मामले से जुड़ी महिला आईएएस अधिकारी ने पहले अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया था - "सच की जीत हो"।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });