भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों एक महिला IAS अफसर का बेनामी लॉकर खासा चर्चाओं में है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है परंतु राजधानी की पुलिस रसूखदारों के खिलाफ आसानी से कोई कार्रवाई करती नहीं, इसलिए फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया है।
खबर आ रही है कि मप्र सरकार की एक वरिष्ठ IAS अधिकारी मैडम के साथ भी बड़ी त्रासदी हो गयी पिछले दिनों जब ओले से प्रदेश के गरीब किसान शिकार बन रहे थे तब इन मैडम के अरेरा कॉलोनी स्थित बैंक में बेनामी लाकर होल्डर की अचानक मौत हो गयी।
रिश्वत कला की विशेषज्ञ मैडम ने ईमानदार बैंक मैनेजर को घूस देने की कोशिश कर बेशकीमती लॉकर खोलना चाहा जिसमे वो असफल हो गयी और मैनेजर साहब हबीबगंज पुलिस स्टेशन गए शिकायत करने लेकिन पुलिस ने दबाब में शिकायत स्वीकार नहीं करी। इन मैडम के पति देव जंगल के सबसे बड़े साहब रहे है।
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे का कहना है कि आज हमने भी पुलिस को नोटिस दिया है विधि सम्मत कार्यवाही करने का। मैनेजर साहब का साथ देंगे और कल लोकायुक्त साहब को शिकायत कर लाकर खुलवाएंगे।