नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए 4,754 पद अधिकृत है लेकिन कैडर संख्या के विरूद्ध लगभग 20 फीसदी स्थान खाली है। आईपीएस अधिकारियों की वास्तविक एवं आवंटित संख्या पर राज्यवार आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया की उड़ीसा में लगभग 42 फीसदी पद खाली है। जोकि देश में सर्वाधिक है।
इसके बाद नागालैंण्ड में 37.1 प्रतिशत,
आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर में 33.3 तथा
मणिपुर में 31.5 फीसदी पद आवंटित पदों के अपेक्षा कम है।
कर्नाटक में 2.8 फीसदी पद रिक्त है।
पश्चिम बंगाल 28.2 प्रतिशत,
उत्तरप्रदेश में 25 प्रतिशत के साथ -साथ केरल, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड एवं महाराष्ट्र में आईपीएस कैडर के अधिकारियों की संख्या में कमी 20 फीसदी से अधिक है।
इस कमी को दूर करने आईपीएस अधिकारियों की भर्ती के लिए सरकार ने सीमित प्रतिस्पर्धी परीक्षा शुरू की थी एवं पहली बार यह परीक्षा 2012 में शुरू की गई थी। हालांकि योजना को कई अदालतों में चुनौती दी गई है। देशभर में आवंटित कैडर की संख्या 4754 तथा रिक्त पद 19.1 प्रतिशत है।