ग्वालियर। रिटायर्ड डीएसपी भगवान सिंह यादव के साथ हजीरा थाने में की गई मारपीट व अभद्रता के मामले में डीजीपी सुरेन्द्र सिंह आईपीएस विवेक अग्रवाल को सीएसपी हजीरा के पद से हटाकर आईजी आॅफिस अटैच कर दिया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से इस तरह के आदेश आ गये हैं।
हत्या के आरोप में जि.पं. सदस्य के पति सहित पांच को उम्रकैद
ग्वालियर। हत्या के मामले में दतिया के विषेष न्यायाधीष बीएस ओहरिया ने जिला पंचायत सदस्य कमला गिरी के पति सहित 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। वर्ष 2008 में तत्कालीन सरपंच लरायटा रामकली के पुत्र सुनील अहिरवार की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने लखन गिरी उसका लड़का दिनेष गिरी, लरायटा के पूर्व सरपंच जयपाल यादव, अषोक यादव, राजेष यादव एवं रामकिषन आदि को आरोपी बनाया था। इस प्रकरण में दिनेष गिरी अभी तक फरार है।