राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिले की पचोर पुलिस ने पचोर पुलिस थाना में पदस्थ एक परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक के खिलाफ एक महिला आरक्षक के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का और उसके परिवार के लोगों पर दहेज़ की मांग करने पर कल आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधिकारी परिवार सहित अंडरग्राउंड हो गया।
पुलिस निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि पचोर पुलिस थाना में पदस्थ परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक सुभाष द्विवेदी ने एक महिला आरक्षक को शादी का प्रभोलन देकर 18 फरवरी 15 को पचोर की एक लॉज में शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे। बाद में उसके परिवार वालों ने महिला आरक्षक से दहेज़ की मांग करते हुए कथित सगाई तोड़ दी। महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर भोपाल निवासी परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक सुभाष द्विवेदी के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसके पिता के.के.दिव्वेदी सुभाष की माँ, राजीव दिव्वेदी और संजय दिव्वेदी के खिलाफ दहेज़ की मांग करने पर दहेज़ अधिनियम की धारा 3 /4 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक और उसका परिवार फरार है।