---------

बड़े टैक्स चोर निकले MEERA'S के मूलचंदानी, बना डाले फर्जी ब​हीखाते

भोपाल। कमर्शियल टैक्स विभाग ने सोमवार को विदेशी गिफ्ट आइटम और क्रॉकरी विक्रेता मूलचंदानी ब्रदर्स के संत हिरदाराम नगर और होशंगाबाद रोड स्थित शोरूम MEERA'S में दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी। जानकारी के अनुसार मूलचंदानी बंधु टैक्स चोरी करने के लिए हर साल कारोबार में नुकसान दिखा रहे थे।

मंगलवार को भी मीराज पर छापे की कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई के दूसरे दिन भी करोड़ों के टैक्स चोरी करने की बात सामने आ रही है। जांच के दौरान करीब 20 ट्रंक दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई मीरा मेटल्स, चिमनलाल एंड संस और चिमन इंपैक्स में भी हुई।

जाने-माने कारोबारियों में शामिल है मूलचंदानी बंधु
मीराज मॉल के संचालक जवाहर मूलचंदानी इससे पहले बर्तन के थोक व्यापारी थे। सालों से मुख्यमार्ग पर उनकी बर्तन की दुकानें बनी हुई थी। संतनगर में जाने-माने बर्तन के व्यापारियों में शामिल मूलचंदानी बंधु ने करीब डेढ़ साल पहले मीराज मॉल खोला था। जानकारी के मुताबिक मीराज की एक ब्रांच आशिमा मॉल में भी बनी हुई है। जिसका शुभारंभ विगत वर्ष ही हुआ है। उपनगर में भी मीराज मॉल सबसे बड़ा मॉल है।

टैक्स बचाने के लिए बिक्री में दिखा रहे थे लगातार कमी
सूत्रों के अनुसार, मूलचंदानी पिछले तीन सालों से बिक्री में लगातार कमी दिखा रहे थे। कमर्शियल टैक्स आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने 72 सदस्यीय टीम गठित कर एक साथ सोमवार को दोपहर तीन बजे छापे की कार्रवाई की। छह घंटे जांच के बाद सभी प्रतिष्ठान सील कर दिए गए। जांच मंगलवार को भी जारी रही।

चोरी के सबूत आए सामने
सोमवार को जांच के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से इस बारे में बातचीत की गई थी। उन्होंने बताया था कि, हां मूलचंदानी ब्रदर्स के यहां छापे मारे गए हैं। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के सबूत सामने आए हैं।

कुछ भी बोलने से बचते रहे मूलचंदानी बंधु
हां, हमारे प्रतिष्ठानों पर कमर्शियल टैक्स की कार्रवाई हुई है। ये सारे हमारे परिवार के हैं। कार्रवाई में क्या मिला, इस बारे में ज्यादा जानकारी विभाग ही दे सकता है।
जवाहर मूलचंदानी, पार्टनर, मूलचंदानी ब्रदर्स

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });