विशाल राठौर/इंदौर। बिजली बिल भरने के लिए बिजली कंपनी ने सात दिन पहले MPPKVVCL एंड्राइड ऐप लांच किया है। इससे मोबाइल से ही बिल भरा जा सकता है।
मप्र पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लांच इस ऐप से इंदौर-उज्जैन संभाग के 24 शहरों (इंदौर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, देवास, धार, खंडवा आदि) के करीब 9 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। ऐप कंपनी की वेबसाइट और गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रक्रिया से बिल भरने वालों को प्रति बिल पांच रुपए की छूट भी मिलेगी।
ऐसे काम करेगा ऐप
बिजली कंपनी की ई-बिलिंग व्यवस्था में अभी भी ऑनलाइन बिल भरा जा सकता है, लेकिन इसमें हर बार कंपनी की वेबसाइट पर कंज्यूमर आईडी और अकाउंट आईडी डालना पड़ता है। नए ऐप में एक बार ही अकाउंट आईडी डालना होगा। ऐप डाउनलोड कर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर पिन बनाना होगा। इसके बाद जनरेट होने वाले यूनिक अकाउंट आईडी के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। निर्मल शर्मा, अधीक्षण यंत्री, बिजली कंपनी के अनुसार
ट्रेनिंग कैंप लगाएंगे
ऐप को कंपनी की वेबसाइट और गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। बिल के लिए एसएमएस के साथ पीडीएफ फाइल भी भेजी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें, इसके लिए ट्रेनिंग कैंप लगाएंगे।
नंद कुमारम, एमडी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी