भोपाल। हायर सेकंडरी के परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के पेपर में प्रश्नक्रमांक 18 को हल करने की कोशिश भी की है, तो उन्हें 6 अंक दिए जाएंगे। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं अंग्रेजी स्पेशल की संशोधित आंसरशीट भी जारी कर दी है। इस विषय के पेपर एवं आंसरशीट में स्पेलिंग की 100 से ज्यादा गलतियां मिली थीं।
फिजिक्स के पेपर में प्रश्न क्रमांक 18 आउट ऑफ सिलेबस था। प्रश्न पत्र के परीक्षण में यह मामला सामने आने के बाद मंडल ने इस प्रश्न को हल करने का प्रयास करने वाले छात्रों को पूरे अंक देने का निर्णय लिया है। वहीं मूल्यांकन केंद्रों को अंग्रेजी स्पेशल की संशोधित आंसरशीट भी दी है। इस पेपर का परीक्षण करने वाले शिक्षकों ने पेपर और आंसरशीट में स्पेलिंग और वाक्य की 100 से ज्यादा गलतियां निकाली थीं। तीन प्रश्न तो ऐसे भी थे, जिन्हें पढ़कर नहीं समझा जा सकता है कि पेपर सेटर क्या पूछना चाहते हैं।