इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग की बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन परीक्षाएं टलती जा रही हैं। आयोग ने तीन अन्य परीक्षाएं ऑफलाइन प्रणाली से करने का निर्णय लेते हुए सिलेबस व परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया। ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए एजेंसी निर्धारित नहीं होने से आयोग अन्य परीक्षाएं भी ऑफलाइन करा सकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी 2012, दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2013 व सहायक भौमिकविद व खनिज अधिकारी लिखित परीक्षा 2013 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। लंबे समय से टलती आ रही ये परीक्षाएं ऑनलाइन प्रणाली से कराने की तैयारी थी।
आयोग ने सिलेबस अपलोड करने के साथ जानकारी दी कि तीनों परीक्षाएं संभागीय मुख्यालय पर लिखित प्रणाली से कराई जाएंगी। इन परीक्षा में सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे जिनके चार विकल्प दिए जाएंगे। तीनों परीक्षाओं में साक्षात्कार के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए हैं। पीएससी अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी निर्धारित हो जाती है तो बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन प्रणाली से कराई जा सकती हैं।