भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2013 का आयोजन 23 मार्च से 15 अप्रैल तक की जा जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 8 बजे से 11 बजे और दोपहर में 2 बजे से 5 बजे से होगी।
संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था रखने तथा परीक्षा में आवश्यक सहयोग के लिए उपायुक्त श्रीमती वंदना शर्मा को को-ऑर्डीनेटर नियुक्त किया है।
इस परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों की सूची इस प्रकार है
मोतीलाल सांइस कालेज(पुरानी विधानसभा के पास),
हमीदिया आर्टस व कामर्स कालेज (बुधवारा),
पी.जी0बी.एम. कालेज ब्लाक सी (भोपाल गैस राहत अस्पताल के पास करोंद),
मदन महाराज कालेज (गल्ला मण्डी के पास करोंद)
सरोजनी नायडू शासकीय स्नातकोत्तर विद्यालय (शिवाजी नगर) भोपाल।