इंदौर। पीएससी (लोक सेवा आयोग) 2014 प्रारंभिक परीक्षा 9 मई को होना है। जबकि अभी 19 अप्रैल तक पीएससी 2013 मैंस परीक्षा चल रही है।
प्रबंधन इस बात की कोशिश में जुटा है कि किसी भी स्तर पर गोपनीयता पर सवाल न उठे। न ही किसी तरह का कोई विवाद हो। क्योंकि पीएससी 2012 मुख्य और पीएससी 2013 प्री परीक्षा पहले ही विवादों में है। लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं प्रबंधन की नींद उड़ी हुई है। दोनों मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं। प्रबंधन को हर सप्ताह तारीख पर जाना पड़ रहा है। इसलिए एक-एक बारीकी का ध्यान अब रखा जा रहा है। ताकि किसी भी तरह का विवाद न हो।
पीएससी प्रबंधन के अनुसार अब पर्चे में गड़बड़ी से लेकर लीक होने की तक की आंशका को खत्म किया जा रहा है। साथ ही यह कोशिश भी की जा रही है कि जब रिजल्ट घोषित हो तब भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में विवाद न हो। या कोई गलती न हो। प्रबंधन ने विशेषज्ञों को भी सख्त चेतावनी दी है।