भोपाल। जबलपुर के माफियाराज कितना बदनाम हो गया है इसका अनुमान आप केवल इससे लगा सकते हैं कि इस माफियाराज पर आधारित एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम है NH12 और इसमें अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार निभाएंगी।
फैंटम फिल्म्स की तरफ से मधु मॉन्टेना ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'दर्शकों की फिल्म 'NH10 के लिए प्रतिक्रिया देखकर अब हम आगे बढ़ने को तैयार हैं और आने वाले दिनों में फिल्म NH12 बनाने की कोशिश करेंगे.'
वैसे अटकलें लगाई जा रही हैं की इस बार शराब माफियाओं को ध्यान में रखकर फिल्म 'NH12' का निर्माण होगा.