Online नीलाम होंगी SBI की प्रॉपर्टी, रजिस्ट्रेशन यहां कराएं

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 14 मार्च 2015 को यानी आज संपत्‍ितयों की नीलामी कर रहा है। इसके जरिये आपको सबसे सस्‍ती प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। एसबीआई द्वारा की जा रही अपनी तरह की पहली ई-नीलामी में करीब 300 रहवासी और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी कम कीमत में खरीदने का मौका होगा।

देश के 50 से ज्यादा शहरों में एसबीआई ई-नीलामी करेगा। नीलामी में कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकता है।

इसके बाद नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इस नीलामी के जरिये एसबीआई करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। यहां प्‍लॉट, फ्लैट, मकान, दुकान, ऑफिस, फैक्‍ट्री आदि मिल सकती है।

प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी के लिए एसबीआई ने मैजिक ब्रिक्स डॉट कॉम, टेंडरटाइगर डॉट कॉम और सी1इंडिया डॉट कॉम के साथ समझौता किया है। ऑनलाइन नीलाम होने वाली ज्यादातर संपत्‍ित की कीमत बाजार मूल्‍य से कम होती है।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहां क्लिक करें



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!