लखनऊ। मध्यप्रदेश के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे शैलेष यादव की बीते बुधवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके लिए परिवार के सभी सदस्य और दोस्त-रिश्तेदार मॉल एवेन्यू स्थित उनके सरकारी आवास पहुंच गए हैं।
बेटे की मौत की खबर पाकर रामनरेश यादव सदमे में आ गए थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। भोपाल के एक अस्पताल में सीसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था। वह गुरुवार को एयर एंबुलेंस से लखनऊ पहुंचे। उन्हें स्ट्रेचर से घर के अंदर लाया गया। गमगीन माहौल में उन्होंने अपने बेटे को अंतिम विदाई दी। वहां से उन्हें पीजीआई में एडमिट किया गया। इसके बाद शैलेष यादव की अंतिम यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में लोग भैंसा कुंड के लिए रवाना हुए।
बताते चलें कि मृतक शैलेष मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में आरोपी थे। उनका शव बीते वुधवार को मॉल एवेन्यू स्थित रामनरेश यादव के सरकारी आवास पर मिला। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सुबह सात बजे के करीब सफाई कर्मचारी कमरे में गया, तो उसने शैलेष को बेड के नीचे पड़ा देखा। उनके सिर से खून निकल रहा था।
पुलिीस ने अभी तक शैलेष यादव की पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। वो फारेंसिक जांच के लिए भेजी गई है। अनुमान है एक सप्ताह बाद पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।