ग्वालियर। Satyam Residence Tower in Alkapuri, Gwalior के निवासियों ने कलेक्टर पी. नरहरि से बिल्डर की शिकायत करते हुये कहा कि टाॅवर की रहवासियों को वह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिनका फ्लैट खरीदने के समय एग्रीमेंट में तय हुआ था।
बिल्डर ने रहवासियों से फ्लैट और सुविधाओं के नाम पर मौटी रकम ली, लेकिन सुविधाएं नहीं दीं। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता देखते हुये, नगर निगम आयुक्त को जांच कर कार्यवाही के निर्देष दिये हैं। शिकायत में 35 हजार मेंटीनेंस चैक 112 के करीब फ्लैटों से लेने सोसायटी की स्थापना न करने, ओवरहैड टेंक के लीक करने, सीलन बदबू, सीवर अव्यवस्था, अधूरा गार्डन, लिफ्ट का एग्रीमेंट अनुसार न लगना, सराउडिंग क्षेत्र व अन्य जगहों में अव्यवस्था, बिन्डो बालकनी में कैन ओपी न लगना, घटिया क्वालिटी के सामान फ्लैटों में लगना, क्लब सुविधा, टू लेविल सुरक्षा सिस्टम आदि का एग्रीमेंट किया था, जो बिल्डर ने नहीं कराया है।