रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को पीएफ की जानकारी अब एसएमएस से भी मिल सकेगी. इसके लिए शार्ट कोड एसएमएस सेवा की शुरूआत कर दी गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2014 के दौरान यूएएन प्रोग्राम शुरू किया था. इसके तहत सभी सदस्यों को यूएएन नंबर जारी किए गए थे. पास बुक, मासिक अंशदान का एसएमएस यूएएन पोर्टल पर इसके एक्टिवेशन पर उपलब्ध कराया गया है.
ऐसे मिलेगी यह सुविधा- इस सुविधा के लिए सदस्य को एक पूर्व निर्धारित फार्मेट में यूएएन एक्टीवेशन के दौरान पंजीकृत मोबाइल नम्बर से एक एसएमएस भोजना होगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस एसएमएस के प्राप्त होने पर उपलब्ध विवरण- केवाईसी अंतिम अंशदान और कुल भविष्य निधि शेष की जानकारी भेजेगा. सदस्यों को अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम एवं बंगाली में विवरण जानने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. यह सेवा केवल यूएएन धारक सदस्यों के लिए उपलब्ध है.