सेंट्रल डेस्क। वर्ल्डकप में भारत की विजययात्रा जारी है, पूरा देश दुआएं कर रहा था कि सेमिफाइनल में मुलाकात पड़ोसी पाकिस्तान से हो लेकिन दुआ कबूल नहीं हुई। अब सामना आस्ट्रेलिया से होगा, यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुश्किल भी नहीं होगा। बस दुश्मन की चाल को समझना होगा।
दरअसल आस्ट्रेलिया सेमिफाइनल में भारत के खिलाफ एक नई रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है। इसका इशारा उनके कप्तान ने कर भी दिया है। अब देखना यह है कि भारत उनको जवाब देने के लिए क्या रणनीति इस्तेमाल करेगा। इस मैच में जीत रणनीति की ही होगी। जिसकी चालें मजबूत होंगी, वही जीत जाएगा।
पढ़िए क्या कहते हैं आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क
क्लार्क ने कहा कि इंडियन टीम इस समय जबरदस्त फार्म में है। धोनी की कप्तानी गजब है इसलिए हमें भी यह मैच जीतने के लिए जबरदस्त मुकाबला करना होगा।
क्लार्क ने साफ लफ्जों में कहा कि उनकी टीम को अब भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए विशेष तैयारी की जरूरत होगी। क्लार्क के अनुसार सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व आस्ट्रेलिया को भारतीय टीम की क्षमताओं और कमजोरी का मूल्यांकन करना होगा।
क्लार्क ने कहा, "भारतीय टीम आस्ट्रेलिया नें लंबा समय गुजार चुकी है और यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है। गुरुवार को होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"