भोपाल। गोवा में अश्लील पोजीशन में बाइकिंग कर रहे एक कपल को पकड़ा गया है। बाइक चला रहा युवक केवल मोज़े और टी-शर्ट पहना हुआ था, वहीं लड़की बाइक की टंकी पर लेटी हुई थी। कपल कई घंटों तक गोवा की सड़कों पर इसी अवस्था में घूमता रहा पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ये कपल छुट्टियां मनाने गोवा आए थे। सोमवार को वे पणजी के मंडोवी ब्रिज पर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बाइक चलाते हुए अश्लील हरकतें कर रहे थे।
इसी दरमियान किसी ने उनकी यह फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाली। और कुछ ही घंटों में फोटो ट्विटर, फेसबुक समेत व्हाट्स एप पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने कपल को बाइक के नंबर से ढूंढ निकाला और 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया। कपल पणजी के ही एक होटल में ठहरा था।
भाजपा नेता ने घटना की फोटो शेयर कर पुलिस पर उठाए सवाल
गोवा भाजपा के विधायक Vishnu Surya Wagh ने इस फोटो को अपने फेसबुक की वॉल पर भी शेयर किया है और घटना की कड़ी आलोचना करते हुए गोवा पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाया है।