भोपाल। मप्र सरकार माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के तमाम प्रयास कर रहा है परंतु शायद वो नाकाफी हैं और लोग भी अक्सर कहते हैं कि बंद एसी चेंबर्स में माध्यमिक शिक्षा की नीतियां नहीं बनानी चाहिए, इसलिए सरकार ने तय किया है कि वो टीचर्स से ही पूछेगी, बताइए माध्यमिक शिक्षा का स्तर कैसे सुधारें, यदि आपका सुझाव सबको पसंद आया तो 1 लाख रुपए इनाम भी मिलेगा।
माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार (बेस्ट प्रेक्टिसेस टू अपग्रेड द क्वालिटी आफ सेकेण्ड्री एजूकेशन ) के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लेख आमंत्रित किये गये हैं। इसमें शिक्षक, शिक्षाविदों सहित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं। पुरस्कृत लेख पर एक लाख रूपये की राशि भी देने का प्रावधान है। प्रविष्टि दो अप्रैल तक मंडल मुख्यालय भेजना होगी। ज्यादा जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
यदि आप लेख भेजने जा रहे हैं तो कृपया उसकी एक कॉपी भोपाल समाचार को editorbhopalsamachar@gmail.com पर भी प्रेषित कर दें, हम सभी सुझावों को समान रूप से एक नए ब्लॉग में प्रकाशित करेंगे और जनता की अदालत में ले जाएंगे। देखेंगे कि लोग किसको कितना पसंद कर रहे हैं। कृपया लेख के साथ अपना फोटो भी भेजें।