स्टूडेंट्स के लिए 10 इंर्पोटेंट एप, लाइफ को आसान बनाएंगे

आज के समय में पढ़ाई कोई सरल काम नहीं रह गया है स्कूल लाइफ से लेकर कॉलेज लाइफ तक या फिर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी से लेकर रिसर्चवर्क तक में एक छात्र की जिंदगी मुश्किल, व्यस्त और बहुत डिमांडिंग हो गई है। अपनी पूरी स्टूडेंट लाइफ में हर साल, हर दिन बहुत सी बातें अपने दिमाग में रखनी पड़ती है।

बात टाइम-टेबल की हो या फिर, दोस्तों के टच में बने रहने की या फिर असाइनमेंट समय पर पूरा करने आदि की, ऐसी बहुत सी बातें है जिन्हें दिमाग में याद रखना जरूरी होता है। इसलिए इस उद्देश्य के साथ औऱ बहुत सी बातों को पूरा करने के लिए, एंड्रायड एप स्टोर में बहुत से एप मौजूद है, जो छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है। ये एप केवल इस बात का ध्यान नहीं रखते कि एक छात्र का आर्गेनाइज होना जरूरी है, पर बहुत से ऐसे काम भी करते है, जिनसे उनके कंधों का बोझ कम हो जाएं। हजारों एप्स में से कुछ एप्स ऐसे है जो सच में बहुत अच्छा काम करते हैं।

इसलिए आपकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए, हमने ऐसे एप चुने है और नीचे टॉप एप्स जानकारी दे रहे हैं:

छात्रों के लिए एंड्रायड एप: एवरस्टूडे्ंट स्टूडेंट प्लानर
ये छात्रों के लिए सबसे उपयोगी और लाभकारी एप्स में से एक है। जैसा की नाम से ज़ाहिर है, ये एप छात्रों के रोज के शैक्षिक कामों का लेखा-जोखा रखता है और फिर उन्हें सिंपल प्लानर इंटरफेस पर प्रस्तुत करता है।ये एप उन्हें सैमेस्टर को ग्रुप में करने और असाइनमेंट को करने में मदद करता है।

एवरनोट
आज के समय में छात्र जीवन बहुत डिमांडिग हो गया है, और बहुत कुछ है जिसें नोट करना जरूरी होता है। आपकी एंड्रायड डिवाइस में एवरनोट एक ऐसा ही कुशल एप है। ये एप छात्रो को सारे महत्वपूर्ण कामों को पूरा करना याद दिलाता है और साथ-साथ इसमें अन्य डिवाइसों के साथ जुड़ने का फीचर भी है। ये एक फ्री एंड्रायड एप है।

ड्रॉपबॉक्स
छात्रों के लिए ये बहुत जरूरी है तकि वो अपने सभी नोट्स एक जगह पर सुरक्षित रखें और एक फोन में ये स्टोर करना मुश्किल हो जाता है, इस काम के लिए ड्रॉपबॉक्स उपयोगी साबित होता है। ये एप सारे नोट्स, असाइनमेंट, लेक्चर वीडियो आदि को स्टोर करता है और इसे आपकी डिवाइस पर एक्सेस करने की अनुमति देता है।

स्काइप
छात्र जीवन में एक फ्री वीडियो कॉल के द्वारा दोस्तों के साथ जुडे़ रहने से बढ़िया बात क्या हो सकती है? खैर, स्काइप एक ऐसी मंजिल है जहां आपकी ये इच्छा पूरी हो जाती है, खासकर जब बात दूर-दराज के दोस्तों के साथ टच में बने रहने की हो तो। इसका इंटरफेस भी इस्तेमाल करने में बहुत ईजी है।

अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम
एक छात्र को समय पर सारी कक्षाएं और लेक्चर्स अटेंड करने की जरुरत होती है। ये जरुरी होता है कि एक अलार्म हो, जो उसे समय पर जगा दें या अगली क्लास के लिए याद दिला दें। बस इसी उद्देश्य को पूरा करने में अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम एप सबसे बढिया और लाभदायक साबित होता है।

गूगल ट्रांसलेट
ये छात्रों के लिए एक अन्य फायदेमंद एप है, क्योंकि ये टेक्स्ट , वॉयस और 70 से भी ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। इसलिए अब आपको विदेशी भाषाओं में लिखे नोट्स के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं , क्योंकि अब आपके पास खुद का ट्रांसलेटर हर पल साथ है।

बेंच प्रैप
ये एप एक इंटरैक्टिव यानि संवादात्मक लाइब्रेरी कोर्स है, जो ग्रेजुएट और प्रोफेशनल परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए महतवपूर्ण है। ये एप विशेषकर उन सभी छात्रों के लिए उपयोगी है, जो जीएमएटी/एलएसएटी/एमसीए की या फिर अन्य परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं और उन्हें उस संदर्भ में टेस्ट मटेरियल की जरूरत पड़ती है।

रियल कैल
किसी भी स्कूल औऱ कॉलेज स्टूडेंट के लिए ये सबसे ज्यादा कुशल एप्स में से एक है। ये विशेष एप एक वैज्ञानिक कैलकुलेटर है, जो कैलकुलेशन को बहुत तेजी से करता है औऱ बहुत से फीचर के साथ आता है जैसे कि यूनिट संभाषण यानि कन्वर्सेशन, रिजल्ट हिस्ट्री, पर्सनटेज, 10 मेमोरिज इत्यादि।

डिक्शनरी.कॉम
ये नंबर वन डिक्शनरी एप है, जो 2000000 परिभाषाएं औऱ पर्यायवाची खुद में समाहित रखता है। यह एप उन सभी छात्रों के लिए बहुत कारगर है जो रोज नए शब्दों को जानना चाहते हैं। ये ज्यादा से ज्यादा छात्रों के पास होना ही चाहिए।

गूगल प्ले बुक्स
ये एक अन्य एंड्रायड एप है, जो छात्रों के लिए उचित है। ये एप छात्रों को किताबें किराएं पर देकर उन्हें वे 180 से भी ज्यादा दिन पास रखने में मदद करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });