छग में राप्रसे के 13 अफसरों को आईएएस अवार्ड

Bhopal Samachar
रायपुर। प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 अफसरों को आईएएस अवॉर्ड किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रदेश में अवॉर्डी आईएएस के 15 पद खाली हैं। 13 अफसरों को अवॉर्ड होने के बावजूद दो पद खाली रह जाएंगे।

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवॉर्ड करने के लिए खाली 15 पदों में 9 पद 2012 और 6 पद 2013 से खाली हैं। इन पदों के लिए कुल 30 नाम भेजे जाएंगे। राप्रसे के जिन अफसरों को आईएएस अवॉर्ड हो सकता है, उनमें एसएन राठौर, महादेव कांवरे, नरेंद्र दुग्गे, श्याम धावड़े, एचएल नायक, एएस टेकाम, चंद्रकांत उइके, सुनील जैन, विपिन माझी, डोमन सिंह केडी कुजाम, पदुम सिंह एल्माइ और कुमार लाल चौहान के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं दो वरिष्ठ अफसर आनंद मसीह और ओंकार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इस वजह से इन्हें अवॉर्ड नहीं दिया जा सकेगा।

केंद्र ने बढ़ाई दो साल उम्र
केंद्र सरकार ने आईएएस अवॉर्ड के लिए आयुसीमा में दो साल का इजाफा किया है। नए आदेश के मुताबिक अब राज्य प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अफसर 56 साल की उम्र तक आईएएस अवॉर्ड किए जा सकते हैं। पहले आईएएस अवॉर्ड के लिए आयु सीमा 54 वर्ष थी।

काडर रिव्यू का प्रस्ताव
आईएएस अफसरों के काडर रिविजन का प्रस्ताव केंद्र को भेज जाने की तैयारी है। करीब 50 पद बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वित्त विभाग प्रस्ताव का परीक्षण कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये पद नए जिलों के गठन के चलते बढ़ाए गए हैं। वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि हर पांच वर्ष में अखिल भारतीय सेवा के काडर का पुनरीक्षण होता है। पिछली बार सन 2010 में काडर रिव्यू हुआ था, तब आईएएस काडर बढ़ाकर 178 किया गया था। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव निधि छिब्बर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी। समिति ने अपनी सिफारिश भेज दी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!