लॉस एंजिलिस। लोगों की अश्लील तस्वीरें चुराकर उन्हें अपनी बेवसाइट पर अपलोड करने वाले एक युवक को 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह युवक बेवसाइट से तस्वीरें हटाने के लिए 350 डॉलर प्रति तस्वीर की मांग करता था। ब्लेकमेलिंग के उद्देश्य से शुरू की गई इस बेवसाइट को अदालत ने अपराध माना है।
अमेरिका के आपराधिक इतिहास में अपनी तरह का यह पहला मामला है। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो निवासी 28 वर्षीय केविन बोलार्ट को इस साल फरवरी में वेबसाइट चलाने का दोषी करार दिया गया था। वेबसाइट पर 10 हजार से अधिक अश्लील तस्वीरें थीं।
कैलिफोर्निया की अटॉनी जनरल कमला हैरिस के अनुसार, अमेरिका में साइबर उत्पीड़न से संबंधित वेबसाइट चलाने वाले किसी व्यक्ति को पहली बार इस तरह की सजा हुई है। बोलार्ट की वेबसाइट यूगॉटपोस्टेडडॉटकॉम दिसंबर 2012 में शुरू की गई थी। वह लोगों से बिना इजाजत लिए उनकी तस्वीरें डालता था। बोलार्ट चेंजमाईरेपुटेशनडॉटकॉम नामक एक अन्य बेवसाइट भी चलाता था। इसकी मदद से पोर्न साइट से तस्वीरें हटाने के लिए वह लोगों से प्रति तस्वीर 350 डॉलर की उगाही करता था। उसकी कारगुजारियों के शिकार बने लोगों ने शुक्रवार को सैन डिएगो की अदालत में गवाही दी और कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। वहीं, बोलार्ट के माता-पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपने कृत्य पर पछतावा है। उन्होंने अदालत से उदारता बरतने की अपील की। हालांकि न्यायाधीश डेविड गिल ने बेलार्ट के कृत्य को घृणित बताया।