ग्वालियर। बिजली कंपनियों का भ्रष्टाचार जानलेवा हो गया है। उधर अनूपपुर में एक यात्री बस में करंट दौड़ने से 3 मौतें हुईं तो इधर ग्वालियर में कंपू जौन के घरों में हाईटेंशन करंट दौड़ गया जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल हो गए। बावजूद इसके कंपनी का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
बिजली कंपनी के नगर संभाग दक्षिण के अंतर्गत वीरपुर क्षेत्र के सिकंदर कम्पू जौन में डीपी में विस्फोट के बाद जमींन के साथ-साथ घरों में करंट फैल गया, कई लोगों, महिलाओं, बच्चों को करंट लगा। करंट इतना तेज था कि नालियों में पानी उबलने लगा। हाईटेंशन लाइन के टूटने से डीपी में विस्फोट के बाद घरों में करंट फैला।
मजदूरी करके परिवार पालन करने वाले फूल सिंह की पत्नी मीना का हाथ घर के बाहर लगे लोहे के दरवाजे से लगते ही वह करंट लगने से चिपक गई और वहीं उसकी मौत हो गई। पत्नी को बचाने में पति भी घायल हो गया। एक अन्य महिला ललिता पत्नी अर्जुन सिंह भी गंभीर रूप से करंट से घायल हो गई। इसके अलावा अषोक, कमल, श्याम, महेन्द्र, पूरन, बबलू, कप्तान, सुरेष, हुकम सिंह, हैप्पीसिंह के अलावा, अनेक लोग करंट से घायल हो गये। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आकर सिकंदर कम्पू बिजली घर पर घेराव कर तोड़फोड़ कर दी तथा बिजली अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर की मांग की। घेराव के बाद पुलिस सीएसपी बीएस रघुवंशी, तहसीलदार भूपेन्द्र कुशवाह वहां पहुंचे परंतु बिजली अधिकारी नहीं आये, एसके बिटवेकर ने बताया कि डीपी फुंक गई थी, संभव है उससे घटना हुई हो, लाइन ठीक करा दी गई है।