भोपाल। प्रदेश के 20 मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त प्रमुख कर्मचारी संगठन, प्रदेश के सवा दो लाख संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों के पक्ष में उतर आए हैं । उन्होंने मप्र के सवा दो लाख संविदा कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ रहे मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष रमेश राठौर के द्वारा 7 अप्रैल को भोपाल के अम्बेडकर मैदान में आयोजित हड़ताल का समर्थन करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव एंटानी डिसा को पत्र लिखकर प्रदेश के सवा दो लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने का अनुरोध किया है । साथ में ही अन्य मांगों का समर्थन करते हुये निम्न लिखित मांगों को पूरा किये जाने का अनुरोध किया है ।
(1) संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए 22 जून 2013 में जी.ए.डी. द्वारा बनाई गई नीति को लागू किया जाए ।
(3) नई सीधी भर्ती बंद कर उन पदों पर सबसे पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए अथवा संविलयन किया जाए । अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जाए , आयु सीमा में छूट प्रदान की जाए ।
(3) समान कार्य समान वेतन दिया जाए, संविदा कर्मचारियों को गृह - भाड़ा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति , चिकित्सा अवकाश, अनुकम्पा नियुक्ति, एक्सग्रेसिया, वाहन भत्ता, समय - समय पर बढ़ने वाला मंहगाई भत्ता दिया जाए ।
(4) संविदा कर्मचारियों- अधिकारियों की शिकायत के आधार पर हटाने के पूर्व विभागीय जांच की जाए । उनको अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए ।
(5) जिन विभागों में संविदा कर्मचारियों को परियोजना में कार्य नहीं होने या बंद होने से हटा दिया है उनको अन्य विभागों या विभागों की अन्य परियोजनाओं में संविलयन किया जाए। मनरेगा जबलपुर की परियोजना अधिकारी ऋतु तिवारी की सेवाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने द्वेष भावना पूर्ण तरीके से समाप्त करवा दी गई हैं उनकी सेवा बहाली की जाए ।
संविदा अधिकारियों के लिये जिन कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है वो हैं मंत्रालीयन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, म.प्र. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी संघ के अध्यक्ष साबिर अली, म.प्र. निगम मण्डल कर्मचारी समन्वय महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव (नीलू), म.प्र. स्टैनो ग्राफर एसोसिएषन के अध्यक्ष सुभाष वर्मा, म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण द्विवेद्वी, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा म.प्र. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एम.पी. द्विवेद्वी, म.प्र. डिप्लोम एसोसिएषन के अध्यक्ष राजेष तोमर,, म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र खांेगल , राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेष चंद्र शर्मा, म.प्र. वेयर हाऊस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी, म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंषी, म.प्र. आपूर्ति निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र कोठारी, अजाक्स कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण, अपाक्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवनेष कुमार पटेल, म.प्र. सड़क परिवहन निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा आदि । म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष रमेष राठौर ने संविदा कर्मचारियों के पक्ष में उतरे कर्मचारी संगठनों का आभार व्यक्त किया है ।
रमेष राठौर
प्रदेष अध्यक्ष
9425004231