सागर| माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के पिछले वर्ष 2013-14 के मूल्यांकन कार्य का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। जबकि मूल्यांकन कार्य अप्रैल 2014 एवं पूरक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अगस्त 2014 में पूर्ण कर लिया गया था।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह गंभीरिया ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को फिर से आवेदन भेजकर शीघ्र भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले साल मांग करने पर मंडल द्वारा दिसंबर 2014 में कुछ मूल्यांकनकर्ताओं का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन कुछ का मानदेय अब तक नहीं किया। संघ के मुताबिक इस वर्ष के कुछ विषयों का मूल्यांकन कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन इस साल का भुगतान भी अटक सकता है।