ग्वालियर। भिंड जिले के आलू उत्पादक ओला और अतिवृष्टि से परेशान हैं। वहीं आलू के अधिक उत्पादन होने से उसे सड़ने से बचाने के लिये कोल्ड स्टोरेजों में जगह नहीं बची है। कोल्ड स्टोरेजों पर जरूरत से ज्यादा किसानों की आलू से भरी ट्राॅली और ट्रक खड़े हैं। कहीं-कहीं आलू रखने को लेकर विवाद भी हो रहे हैं, इस बार किसानों का लगभग 20 हजार क्विंटल से ज्यादा आलू सड़ने की कगार पर पहुंच गया है। लगभग 35 हजार हेक्टेयर आलू का रकवा कृषि विभाग के अनुसार था। आलू को सुरक्षित रखने के लिये कुल 7 कोल्ड स्टोरेज हैं, जो बहुत ही कम हैं। एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज इटावा रोड़ के डीडी मौजे में दो साल से बंद पड़ा है।
बाजार में आलू 2 रुपए किलो तक बिक रहा है।