इटारसी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने कक्षा छटवीं, सातवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबिल ऐसा बनाया है कि एक दिन में दो परीक्षाएं शिक्षकों को करानी होंगी। परीक्षा के बीच का वक्त भी मात्र 30 मिनट ही रखा है। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं कि वे परीक्षाएं कैसे कराएंगे और इसी बीच बच्चों को मध्यान्ह भोजन कैसे परोसेंगे।
मप्र शिक्षक संघ का कहना है कि माध्यमिक शाला की छटवीं, सातवीं एवं कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय विभाग चक्र है जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र ने महज आधे घंटे के अंतराल से कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के उपरांत कक्षा छटवीं एवं कक्षा सातवीं की परीक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया है। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा ने इस प्रकरण में अपना असंतोष व्यक्त कर एकदिन में एक प्रश्न पत्र अथवा दो घंटे के अंतराल में दूसरी परीक्षाएं प्रारंभ करने की बात कहती है।
आधे घंटे में कैसी होगी तैयारी
मप्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अजय दुबे का कहना है कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक का रखा है एवं उसी दिन कक्षा छटवीं एवं कक्षा सातवीं की परीक्षाओं का समय सुबह 11.30 बजे से 2.30 बजे तक रखा है जो पूर्णतया अव्यवहारिक है। बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत आधा घंटे का समय उत्तर पुस्तिकाआं को गिनकर उनउनको सील पैक करने में लगता है इसके चलते शिक्षक शिक्षिकागण कक्षा 8 वीं के छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन केैसे करवा पाएंगे।
भवन पड़ जाएंगे कम
मप्र शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे का कहना है कि जिले की 70 प्रतिशत माध्यमिक शालाएं दो कक्षों में चल रहीं है राज्य शिक्षा केंद्र माध्यमिक शालाएं दो कक्षों में चल रहीं हैं। राज्य शिक्षक केंद्र माध्यमिक शालाओं के लिए दो कक्षों का भवन बना रहा है। कक्षा छटवीं एवं कक्षा सातवीं की वार्षिक परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ करना है तो इनकी प्रार्थना एवं बैठक व्यवस्था के लिए इन्हे शाला के कक्षों में सुबह 11 बजे उपस्थित होना पड़ेगा ऐसी स्थिति में एक तरफ 8 वीं बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र छात्रागणों के लिए भोजन करने का स्थान हीं नहीं बचेगा एवं कक्षा 6 वीं, कक्षा 7 वीं के छात्र छात्राओं को सुबह का बना खाना दोपहर 2.30 बजे के उपरांत मजबूर होकर खाना पड़ेगा।
नोट: इस संदर्भ में परीक्षा से जुड़े शिक्षकों की प्रतिक्रियाएं महत्वपूर्ण हैं। कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर करें। यदि आप अपनी प्रतिक्रियां यहां रिकार्ड करने के साथ साथ FACEBOOK भी शेयर करना चाहते है तो कृपया 'FACEBOOK यूजर यहां प्रतिक्रिया दर्ज करें' आप्शन को चुनें।