ग्वालियर। रसोई गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक कराने (डीबीटीएल) की समय सीमा मंगलवार (31 मार्च) को खत्म हो गई। अब उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों की ओर से तीन माह यानी 30 जून तक का पार्किंग पीरियड और दिया गया है। इस अवधि में यदि उपभोक्ता कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक करवा लेते हैं तो उन्हें सब्सिडी मिलती रहेगी। वरना वह इससे वंचित हो जाएंगे।
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपने कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक करवा लिया है और जिन्होंने लिंक नहीं करवाया है। दोनों को एक अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर 728 रुपए का मिलेगा। फर्क इतना रहेगा कि कनेक्शन को खाते से लिंक करवा चुके उपभोक्ताओं की सब्सिडी उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्हें सब्सिडी राशि (टैक्स काटकर 242.50 रुपए प्रति सिलेंडर) खाते में मिल जाएगी। लिंक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को सिलेंडर की पूरी रकम चुकानी होगी।
अभी तक तेल कंपनियां गैस एजेंसियों को दो कीमत के सिलेंडर क्रमश: 462.50 रुपए और 728 रुपए के देती आ रही थीं। खाते लिंक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को डिलीवरी देने के लिए 462.50 रुपए कीमत वाला रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा था। गैस एजेंसी संचालकों के अनुसार एक अप्रैल से गैस सिलेंडर के नए दाम आएंगे। इसी के अनुरूप सब्सिडी राशि का निर्धारण होगा।
पार्किंग पीरियड में भी करवा सकते हैं खाता लिंक
तेल कंपनियों ने गैस कनेक्शन खाते से लिंक कराने के लिए 30 जून तक का पार्किंग पीरियड इसलिए दिया है ताकि कोई भी उपभोक्ता रसोई गैस से वंचित न रह पाए। इस अवधि में उपभोक्ता को रसोई गैस सिलेंडर 728 रुपए का ही मिलेगा। लेकिन जैसे ही वह कनेक्शन लिंक करवाता है, उसके खाते में सब्सिडी ट्रांसफर हो जाएगी।
डीबीटीएल करवाने एजेंसियों पर पहुंचे 7.5 हजार उपभोक्ता
मंगलवार को डीबीटीएल का ग्रेस पीरियड खत्म हो गया है इसलिए इस दिन शहर में इंडेन, एचपी और भारत पेट्रोलियम की पच्चीस गैस एजेंसियों पर अपने कनेक्शन को खाते से लिंक करवाने के लिए करीब साढ़े सात हजार ग्राहक पहुंचे। परिणामस्वरूप गैस एजेंसियों पर शाम तक भारी भीड़ रही।
तीन दिन पहले ही बंद कर दी गई डिलीवरी
जिन उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन को खाते से लिंक नहीं करवाया है, गैस एजेंसी संचालकों ने उनके सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी तीन दिन पहले ही बंद कर दी है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है जब डीबीटीएल की तारीख 31 मार्च है तो फिर गैस एजेंसियों को डिलीवरी इसी तारीख तक करनी चाहिए थी।
हालांकि एजेंसी संचालकों का तर्क है कि एक अप्रैल से एक ही रेट का सिलेंडर होगा, इसलिए दो रेट के सिलेंडर मंगाने से हमारा स्टॉक गड़बड़ा जाएगा। इसका हिसाब रखना भी मुश्किल होगा। जानकारों के अनुसार तेल कंपनियों ने पिछले तीन दिन में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी रोककर करीब तीन हजार सिलेंडर की बचत की है।
DBTL के लिए ग्रेस पीरियड खत्म
डीबीटीएल के लिए ग्रेस पीरियड खत्म हो गया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तीन माह का पार्किंग पीरियड दिया जा रहा है। इस दौरान वे अपने कनेक्शन को खाते से लिंक करवा सकते हैं। लिंक होने पर ही वे सब्सिडी पाने के हकदार होंगे।'' -मयंक शिवहरे, फील्ड ऑफिसर, इंडेन